Barabanki Video: गंदे पानी में डूबा लोधेश्वर महादेव का मंदिर, गंदगी के बीच श्रद्धालु कर रहे जलाभिषेक
Jul 13, 2023, 13:58 PM IST
Barabanki Lodheshwar Mahadev: बाराबंकी जिले में बीते करीब 24 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश से चारों और त्राहिमाम मचा हुआ है. बारिश के चलते नदी, नाला और लाताब सभी उफान पर हैं. इसी बीच रामनगर तहसील क्षेत्र में स्थित सुप्रसिद्ध श्री लोधेश्वर महादेवा मंदिर के गर्भगृह में भी बारिश का पानी घुस गया. वहीं सावन के महीने में मंदिर पहुंच रहे श्रद्धालुओं ने गर्भगृह में गंदा पानी देखकर काफी हैरानी भी जताई. देखिए वीडियो.