Barabanki: रंजीत बहादुर ने किया है काम, निकाय चुनाव में जीतने के हैं चांस- बाराबंकी की जनता का दावा
Fri, 05 May 2023-5:45 pm,
Barabanki Nikay Chunav 2023: बाराबंकी निकाय चुनाव में भाजपा की पूरी बयार दिखाई दे रही है. बाराबंकी की जनता का दावा है यहां भाजपा उम्मीदवार बहादुर सिंह के जीतने की पूरी उम्मीद है. एक दूसरे मतदाता ने कहा कि अगर बीजेपी नहीं आएगी तो गुंडई और बदमाशी होगी.