VIDEO: कभी बवालियों को काबू करना पड़ा तो बाराबंकी पुलिस की बंदूक से सिर्फ आवाज निकलेगी बुलेट नहीं?
Aug 29, 2020, 15:54 PM IST
यूपी के बाराबंकी जिले की पुलिस को अगर दंगाइयों या बवालियों को काबू करने के लिए कभी आंसू गैस के गोले दागने पड़े तो उनकी बंदूक से सिर्फ आवाज निकलेगी, बुलेट नहीं. ऐसा इसलिए कहना पड़ रहा है क्योंकि बाराबंकी में आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस मॉक ड्रिल और दंगा नियंत्रण के लिए बलवा ड्रिल का अभ्यास कर रही थी. मॉक ड्रिल में शामिल पुलिसकर्मियों ने जब पोजिशन लेकर फायर किया तो उनमें कई की रबर बुलेट फायर मिस हो गई. हद तो तब हुई जब बाराबंकी पुलिस की तमाम कोशिशें के बावजूद रबर बुलेट फायर नहीं हो पाईं. इसलिए यह सवाल उठता है कि कभी बवालियों को काबू करने की जरूरत पड़ी तो पुलिस क्या करेगी? आप भी देखें मॉक ड्रिल का VIDEO