WATCH VIDEO बिरयानी में लेग पीस नहीं मिला तो आग बबूला हुए पुलिसकर्मी, देखें LIVE मारपीट
Apr 13, 2023, 01:36 AM IST
बाराबंकी : जनपद के पटेल तिराहे के पास बिरयानी की दुकान में लेग पीस नहीं मिला तो पुलिसकर्मी आगबबूला हो गए. पुलिसकर्मियों ने लेग पीस को लेकर जमकर बवाल काटा. आरोप है कि बिरयानी वालों को पुलिसवालों ने जमकर पीटा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दुकानदार का आरोप है कि कई सिपाही आकर रोजाना फ्री में बिरयानी खाते हैं. खाने के बाद सिपाही कभी पैसा भी नहीं देते. बुधवार को लेग पीस नहीं मिलने पर दुकानदार को पीट दिया.