Barabanki: स्कूल में भरा पानी, तो सड़क पर लगी क्लास, पानी से परेशान बच्चे ऐसे खा रहे मिड-डे मील
Jul 13, 2023, 15:36 PM IST
Barabanki Viral Video: आसमानी आफत से इन दिनों पूरे प्रदेश में जगह-जगह त्राहि मची हुई है. तटीय इलाकों में जलभराव से आम जीवन अस्त व्यस्त हुआ है. इसी बीच सोशल मीडिया पर बाराबंकी के एक प्राइमरी स्कूल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां स्कूल में पानी भरजाने से स्कूल के शिक्षक सड़क पर ही बच्चों की क्लास लगा रहे हैं तो वहीं भारी जलजमाव के बीच बच्चों को खड़े होकर मिड-डे-मील खाना पड़ रहा है. देखिए वीडियो.