Barabanki: व्यापारी को लूटने की कोशिश में था लुटेरा, लोगों ने बदमाश को पेड़ से बांधकर पीटा, देखें वीडियो
Jul 27, 2022, 14:45 PM IST
यूपी के बाराबंकी में एक खाद व्यापारी से बीच रास्ते लूट की कोशिश हुई है. व्यापारी अपनी बहन को उसके घर छोड़ने जा रहा था. उसी समय बीच रास्ते में घात लगाए एक लुटेरे ने उन पर धावा बोल दिया और लूट की कोशिश करने लगा. लेकिन व्यापारी के शोर मचाने पर मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. उन्होंने दोड़कर लुटेरे को पकड़ लिया. जिसके बाद उसे एक पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों ने पुलिस को मौके पर बुलाकर लुटेरे को उनके हवाले कर दिया.