बारबंकी में बाढ़ आने की ऐसी वजह आई सामने, जानकर आप भी पकड़ लेंगे माथा
Sun, 01 Oct 2023-2:09 pm,
Barabanki News: बाराबंकी शहर में बारिश से हुए चल भराव की वजह जमुनिया नाले और रेठ नदी की जमीन पर हुआ अतिक्रमण है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद इस त्रासदी का संज्ञान लिया। साथ ही समस्या और निदान को लेकर जांच कमेटी गठित की थी। इस कमेटी ने अपनी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट शासन को सौंप दी है। जांच कमेटी के अफसरों के मुताबिक नगर से गुजरे जमुरिया नाले और रेठ नदी की आधी से ज्यादा जमीन पर लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है। इसी की वजह से जल निकासी प्रभावित हुई और नगर में जल भराव के हालात बन गए। डीएम बाराबंकी को भी हालत से अवगत कराते हुए अवैध कब्जों को हटाने की सिफारिश की गई है। डिटेल रिपोर्ट तैयार करने का काम भी युद्ध स्तर पर चल रहा है।