WATCH VIDEO : बीचो-बीच सड़क पर छटपटाती दिखीं हजारों मछलियां
Jul 06, 2023, 01:45 AM IST
बाराबंकी में बीच रोड पर छटपटाती दिखीं हजारों की संख्या में मछलियां. मछलियों का रोड पर छटपटाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा. त्रिपाल फट जाने के चलते ट्रक से रोड पर मछलियां आ गई थीं. आसपास के लोग मछलियों को पन्नी में भरकर ले जाते दिखे. बाराबंकी जिले में फतेहपुर थाना क्षेत्र के ब्लॉक चौराहे का यह मामला है.