Watch: दिनदहाड़े एक शख्स पर दबंगों ने तान दिया कट्टा, CCTV में कैद हुई दबंगई
Aug 14, 2022, 05:09 AM IST
बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ कस्बे में बेखौफ दबंगों ने एक मकान के विवाद के चलते एक शख्स को भरे बाजार गोली मारने की कोशिश की. शोर-शराबा सुनकर आसपास के दुकानदार मौके पर इकट्ठा हो गए, जिससे बेखौफ दबंग परिवार को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए. इस दौरान एक दबंग लगातार अपना कट्टा लहराता रहा और एक बार तो उसने शख्स को गोली मारने के लिये तान भी दिया. वहीं, यह पूरी हरकत सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. घटना के बाद पीड़ित शख्स ने कोतवाली में दबंगों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है.