Barabanki: खाद नहीं मिलने पर गुस्से में पेड़ पर चढ़े किसान ने दी आत्महत्या की धमकी, घंटों पुलिस को छकाया

Thu, 10 Nov 2022-1:09 pm,

Farmer Hight Voltage Drama in Barabanki: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में किसानों के सामने खाद का संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसकी वजह से किसान काफी परेशान हैं. जिले के साथ-साथ साधन सहकारी समितियों पर भी खाद की उपलब्धता नहीं है. अब जब आलू के साथ गेहूं की बुआई शुरू हो गई है, तो किसानों को खाद की काफी जरूरत है, लेकिन आलम यह है कि किसानों को एक-एक बोरी खाद के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. ऐसे में देहात के कई इलाकों में किसान ज्यादा परेशान हैं. जिसके चलते आए दिन कोई न कोई घटना भी सामने आ रही है. ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है. जहां खाद न मिलने से एक किसान इतना नाराज हुआ कि वह पेड़ पर चढ़कर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा. जिसके चलते मौके पर पहुंची पुलिस के भी हाथ-पैर फूल गए. पेड़ पर चढ़कर किसान के इस हाई वोल्टेज ड्रामा का पूरा वीडियो और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link