weird motorcycle video: धड़ल्ले से फर्राटा भर रहा ये जुगाड़ वाहन, ब्रेक छोड़ सब लगता है, हॉर्न छोड़ सब बजता है
Jun 13, 2023, 17:54 PM IST
Weird motorcycle: सोशल मीडिया एक बहुत ही मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है जो कि बाराबंकी जिले में देखने को मिला है. आप इस वीडियो में देख सकते हैं एक मोटरसाइकिलसे बनी जुगाड़ गाड़ी पर नौ लोग बैठे हुए नज़र आ रहे हैं. हर कोई ये वीडियो देखकर हैरान हो गया है. आप भी देखिए...