Barabanki Video: अस्पताल में जान बचाने की लगाता रहा गुहार, तड़प-तड़प कर मरीज ने तोड़ा दम
Oct 02, 2024, 21:30 PM IST
Barabanki Video/नितिन श्रीवास्तव: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से अस्पताल प्रशासन के लापरवाही का वीडियो सामने आया है. जहां डॉक्टर और सुविधाओं के अभाव के चलते एख युवक ने चिल्लाते-चिल्लाते ही अपना दम तोड़ दिया. आपको बता दें कि जिला अस्पताल में बीते करीब दो सालों से हार्ट का कोई डाक्टर नहीं है. यहां तक कि दिल की जांच करने वाली मशीन भी कमरे में सालों से बंद धूल खा रही हैं. ऐसे में यहां पहुंचने वाले हार्ट पेशेंट की जान जा रही है. ऐसा ही एक मामला आज सामने आया. जिसमें एक युवक जिला अस्पताल पहुंचा और इलाज के लिए हार्ट का डाक्टर न होने के चलते उसने देखते ही देखते दम तोड़ दिया. युवक बाराबंकी जिले के देवा थाना क्षेत्र के चंदौली गांव का निवासी युवक रणविजय सिंह था. जिसके सीने में आज सुबह करीब 11 बजे काफी तेज दर्द उठा. परिजन उसे लेकर आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचे. लेकिन हार्ट का कोई डॉक्टर ही नहीं था. चश्मदीदों के मुताबिक युवक चिल्ला रहा था कि सीने में तेज दर्द हो रहा है. सांस रुक रही है. बचा लीजिए. देखें वीडियो.