Barabanki News: छात्रा बनी लेडी सिघंम लात घुसों से की मनचले की धुनाई- देखे वीडियो
Barabanki News: छात्रा से छेड़खानी मनचले युवक को पड़ा काफी भारी. बीच सड़क पर छात्रा ने लात घुसों से छात्रा ने की मनचले की कर दी धुनाई. युवक का नाम अरमान बताया जा रहा है. छात्रा की हिम्मत काबिले तारीफ है. फिलहाल मनचले युवक को हिरासत में ले लिया गया है.