Barabanki: करीब आधा घंटा खूब लड़े दो नीलगाय, मच गया कोहराम
Sep 30, 2022, 12:52 PM IST
Barabanki Nilgai: बिजनौर जिले के अमानगढ़ इलाके में दो नीलगाय की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस लड़ाई के वीडियो को किसी पर्यटक के द्वारा बनाया गया है. लेकिन वीडियो को देखकर आपको ऐसा लगेगा जैसे कोई दो पहलवानों मे हार जीत की कुश्ती हो रही है. शुरू से आखिर तक वीडियो मे लड़ाई जारी रहती है. सस्पेंस इस बात का बना हुआ है कि आखिर हार जीत हुई तो हुई किसकी?