Barsana Ropeway Project: बरसाना में 8 साल का इंतजार होगा खत्म, अब रोप वे से आसान होंगे राधा रानी के दर्शन
बरसाना में राधा रानी मंदिर के दर्शन के लिए जल्द ही रोपवे की सुविधा शुरू होगी. मंगलवार को रोपवे का ट्रायल किया गया. लोड ट्रायल के बाद इसे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. 440 मीटर लंबे इस रोपवे से श्रद्धालु चार मिनट में ब्रह्मांचल पर्वत पर स्थित राधारानी के मंदिर तक पहुंच सकेंगे. वीडियो देखें