VIDEO: सिंगर सुना रही थीं भजन, नशें में धुत्त दरोगा ने मंच पर चढ़कर कर डाली ये फरमाईश
Nov 19, 2020, 23:54 PM IST
बरेली की भजन गायिका खुशबू शांडिल्य ने एक दारोगा पर शराब के नशे में मंच पर चढ़कर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. पीड़ित गायिका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें वह रोते हुए आपबीती बता रही हैं. उन्होंने फेसबुक लाइव के जरिए बताया कि वह अलीगंज थाना के सुदनपुर गांव में धार्मिक संकीर्तन में भाग लेने गईं थी. आरोप है कि भजन कार्यक्रम के दौरान गैनी चौकी इंचार्ज मुकेश त्यागी नशे में वहां पहुंचे और कार्यक्रम में मौजूद लोगों को पीटने लगे. मंच पर चढ़कर उनको कथित रूप से अपशब्द भी कहे.