Bareilly Viral Video: दुकानदार को सड़क पर गिराकर चाकू से किये वार, तमाशबीन बने रहे आते जाते लोग
Bareilly Viral Video: बरेली में मोमोज बेचने वाले एक युवक पर जानलेवा हमले का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. मामूली बात में हुई कहासुनी में युवक की गर्दन पर चाकू से लगातार वार किए गए और वहां से गुजरते लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे. यह वारदात बारादरी थाना क्षेत्र के वनखंडी नाथ मंदिर रोड की बताई जा रही है.