बरेली : शराब के नशे में सिपाही ने दिखाया पुलसिया रौब, देखें VIDEO
Jan 07, 2023, 23:54 PM IST
अजय कश्यप/बरेली : बारादरी थाने में तैनात एक सिपाही शराब के नशे में होटल मालिक को हड़का रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सिपाही होटल पर खाना खाने आया हुआ है. कई बार सिपाही खाना खाकर बिना रुपये दिए चला गया. इस कारण होटल वाले ने खाना खिलाने से मना कर दिया. इस पर गुस्से में सिपाही ने होटल वाले को गंदी-गंदी गाली देकर पुलसिया रौब दिखा रहा है.