Eid-e-milad-un-nabi 2024: बरेली में बारावफात जुलूस के रूट पर रार, दो समुदाय भिड़े तो पुलिस ने संभाला मोर्चा
पूजा सिंह Mon, 16 Sep 2024-8:05 am,
Eid-e-milad-un-nabi 2024: बरेली में उपद्रवी तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की. बारावफात यानी ईद मिलादुन्नबी पर निकल रहे अंजुमनों के जुलूस में दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए. एक समुदाय ने दूसरे समुदाय का रास्ता रोक दिया. जिसके चलते खूब हंगामा हुआ. एक समुदाय ने अंजुमनों के जुलूस का विरोध करते हुए नारेबाजी भी की. उनका आरोप है कि उनकी कांवड़ यात्रा पर मुस्लिम पक्ष के लोगों ने रोक लगाई थी. अब वो किसी भी अंजुमनों को निकलने नहीं देंगे. हालांकि, पुलिस ने तत्काल मोर्चा संभाल लिया और घंटों मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. वीडियो देखिए