Video: मंत्री के भतीजे की दबंगई, कार से रेस्टोरेंट में रखे सामान को रौंदा, CCTV वायरल
Oct 12, 2022, 21:27 PM IST
बरेली का एक सीसीटीवी सामने आया है,जिसमें एक कार सवार रेस्टोरेंट के अंदर रखे सामान को रौंदता दिखाई दे रहा है. मामला थाना प्रेम नगर क्षेत्र के शील चौराहे का है. कार सवार युवक शहर विधायक और वन मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार का भतीजा बताया जा रहा है.