Bareilly Palayan News: देखें 200 से ज्यादा हिंदू परिवार क्यों है अपना घर छोड़ने को मजबूर
May 28, 2022, 21:16 PM IST
बरेली की दरगाह आला हजरत के पास तकरीबन हर मकान के दरवाजे पर 'हम पलायन को मजबूर हैं' .... ऐसे इश्तिहार लगे हैं. दरगैया गली में रहने वाले 200 से ज्यादा हिंदू परिवारों का कहना है कि दरगाह आला हजरत के लोग उनकी गली में रास्ता खोलना चाहते हैं और जब इसके विरोध में आवाज उठाई गई तो मकान बेचकर चले जाने की धमकी मिल रही है. दरगैया गली के लोगों के मुताबिक अगर उनकी गली में दरगाह के लिए रास्ता खुल गया तो यहां मुस्लिम आबादी की आवाजाही शुरू हो जाएगी. इसलिए इस गली को लोग प्रशासन और सीएम योगी से इस मामले में मदद की गुहार लगा रहे हैं.