बस्ती में भी सारस और इंसान के बीच दिखी अनोखी दोस्ती, वीडियो वायरल
Jul 19, 2023, 18:36 PM IST
राघवेंद्र सिंह/बस्ती : आरिफ और सारस की दोस्ती की कहानी तो आप ने देखी सुनी होगी, लेकिन इन दिनों बस्ती में भी एक सारस को गांव की आबोहवा भा गई है. सारस ने गांव के चाचा भगवती लोहार से दोस्ती कर ली है. चाचा जब उसको बुलाते हैं तो तुरंत आ जाता है और दिनभर गांव में इंसानों के बीच रहता है. इतना ही नहीं सारस लोगों से प्यार जताता है, खाता पीता है और सूरज ढलने के बाद अपने ठिकाने पर लौट जाता है.