Basti Nikay Chunav: कौन बसा है बस्ती की जनता के मन में, देखें नेताओं और जनता के साथ रोचक चर्चा
Basti Nikay Chunav Video: बस्ती में 11 मई को यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होना है. इससे पहले ज़ी न्यूज की टीम ने बस्ती की जनता से बात कर जाना उनके मन में कौन बसा है. वहीं नेताओं से बात कर ये भी पता लगा कि उनको वे चुनाव में अपनी जीत को लेकर कितने आश्वस्त हैं. देखें रोचक चर्चा.