Video: रिश्वत में मिली शराब गटकते दिखे सिपाही, एसपी ने किया निलंबित, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Oct 27, 2022, 23:54 PM IST
बस्ती: गौर थाना के बभनान चौकी पर तैनात सिपाही चंद्र शेखर यादव और श्रीकांत यादव का सोशल मीडिया पर वर्दी में शराब पीने का वीडियो वायरल हो रहा है, पब्लिक प्लेस पर वर्दी में शराब पीने वाले सिपाहियों को एसपी ने निलंबित कर दिया है. आरोप है कि छेड़खानी से परेशान लड़की का भाई जब शिकायत करने पहुंचा तो इन सिपाहियों ने कार्रवाई के नाम पर 5 हजार की रिश्वत मांगी, रिश्वत लेने जब सिपाही युवक की दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने काम के बदले शराब पीने की इच्छा जताई. युवक ने 2 बोतल शराब मंगाई, दोनों सिपाही बड़े आराम से बैठ कर शराब गटकने लगे. युवक ने चुपके से वीडियो बना लिया और उसको वायरल कर दिया.