Be Alert: वाराणसी में ड्रोन से पकड़े जा रहे शातिर बिजली चोर,वायरल फुटेज व्हाट्स ऐप के जरिए भेजे गए
Jun 20, 2023, 13:54 PM IST
वाराणसी में इन दिनों बिजली का ओवरलोड लोगों को परेशान कर रहा है. ऐसे बिजली विभाग के हलकान अधिकारी ड्रोन के जरिए बिजली चोरी करने वालों की खोज करने में लगे हैं,दरअसल आप इस फुटेज में देख सकते हैं. ड्रोन के फुटेज में यह साफ नजर आ रहा है कि लोग अपने एयर कंडीशन को चलाने के लिए अलग से तार लगाकर बिजली चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं, इसके अलावा कई इलाकों में दिखाई दिया कि छतों के रास्ते तार फैलाकर बिजलीआप इस फुटेज में देख सकते हैं चोरी की जा रही है.गलियों में तारों के जंजाल के बीच से अपने घरों में तार खींचकर लोग बिजली चोरी कर रहे हैं.इस तरह के कई मामले वाराणसी में पकड़े गए हैं अब 12 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है.वाराणसी के खोजवां, काजी सराय, कोनिया जैसे इलाकों में ऐसे मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं..