क्या होता है जब भालू करता है हमला, खूंखार का शिकार हुए पीड़ित ने बताई पूरी आप बीती WATCH VIDEO
Nov 23, 2022, 18:24 PM IST
Uttarkashi Viral Video: उत्तरकाशी के अस्सी गंगा घाटी में भालू ने सुबह खेत जाते हुए एक ग्रामीण पर हमला कर दिया. हमले में ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गया. घायल ग्रामीण के शोर मचाने पर भालू वंहा से भाग निकला.