Dudhwa Tiger Reserve: भालू की ललकार , दुम दबाकर भागा टाइगर; वीडियो हुआ वायरल
Dudhwa Tiger Reserve: लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिजर्व में इन दिनों बाघों और वन्य जीवों की साइटिंग बेहतर तरीके से हो रही है. ताजा मामला दुधवा टाइगर रिजर्व का है. जहां एक भालू टाइगर को अपनी तरफ आता देख ललकारकर खदेड़ता है और पिछले पंजों पर खड़ा होकर शिकारी का ही शिकार करने के अंदाज में नजर आता है. भालू का यह रूप देखकर शिकार करने आ रहे टाइगर को भी यह मंजर डरा देता है और टाइगर दुम दबाकर झाड़ियां में भाग जाता है. पूरे मामले का वीडियो किसी सैलानी द्वारा बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. वीडियो देखें