चाय बागान में विशालकाय भालू को देखकर मच गई अफरातफरी, देखें कैसे बची लोगों की जान
Bear Rescue Video: असम के गोलाघाट इलाके में एक जंगली भालू चाय बागान में घुस आया. विशालकाय भालू को देखकर लोगों में अफरातफरी मच गई. लोग जान बचाने के लिए इधर -उधर भागने लगे, वहीं लोगों का शोर सुन भालू भी दुबक गया. इसके बाद वन विभाग की टीम को बुलाकर भालू का रेस्क्यू किया गया.