Ladki Ka Rain Dance: युवती ने फिल्मी गाने पर किया Rain Dance, लोग बोले- ये तो ओरिजनल से भी बेहतर
Beautiful Woman Rain Dace Video: सावन को लेकर बॉलीवुड फिल्मों में एक से बढ़कर एक गाने फिल्माए गए हैं. कई दशक पहले आई फिल्म रोटी कपड़ा और मकान का गाना... 'हाय-हाय ये मजबूरी' तो आज भी लोग भूले नहीं है. इस गाने पर कई रिमेक बन चुके हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक युवती का इस गाने पर डांस रील इन दिनों जबरदस्त वायरल हो रहा है. लोग इसे ओरिजनल से भी बेहतर बता रहे हैं.