VIDEO: `पता नहीं कौन सा नशा करता है` पर इस लड़की ने दर्द भरे गाने पर किया डांस, यूजर्स को आया पसंद
Oct 22, 2022, 14:36 PM IST
गुंजन सिंह का गाना 'पता नहीं जी कौन सा नशा करती है' का वीडियो ने यूट्यूब पर खूब धमाल मचाया और मचा भी रहा है. इस गाने पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की लंहगे में इस गाने पर डांस कर रही है. इस गाने को गुंजन सिंह और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है. गाने को अखिलेश कश्यप ने लिखा है. गाने को संगीत श्याम सुंदर ने दिया है.