बलमा सॉन्ग पर नीली साड़ी और चोली में भाभी का डांस, रेगिस्तान में लग गई आग !
Dec 24, 2022, 22:27 PM IST
Beautiful Dance on Balma Song of Khiladi 786: यूं तो अब तक आपने देसी भाभी, देसी छोरी के छत पर और घर में ना जाने कितने डांस वीडियो की रील देखी होगी लेकिन जब एक खूबसूरत भाभी ने रेगिस्तान में नीली साड़ी और चोली पहनकर अक्षय कुमार की फिल्म खिलाड़ी 786 बलमा सॉन्ग पर डांस किया तो ओरिजिनल इस गाने पर डांस करने वाली आसीन भी फेल नजर आई.