देसी लड़की का ये डांस देखकर भूल जाएंगे अरेबिक डांस, वीडियो ने सोशल मीडिया पर लगाई आग
Jan 03, 2023, 13:54 PM IST
Belly Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर डांस रील सबसे ज्यादा हिट होती हैं. अब तक आपने देसी छोरी का पतली कमरिया डांस भाभी का हरियाणवी डांस तो बहुत देखा होगा. लेकिन देसी गर्ल का अरेबिक डांस शायद ही देखा होगा. वीडियो में देसी गर्ल ने अक्षय कुमार की फिल्म एयरलिफ्ट के मशूहर गाने दिल चीज तुझे देदी पर बेहद ही खूबसूरत बेली डांस किया है, जिसके आगे अरेबिक डांस भी फीका नजर आएगा.