Biker Girl Stunt: `दीदी` ने बाइक पर किया धूम फिल्म जैसा स्टंट, वीडियो ने मचाया धमाल
Dhoom Stunt Viral Video: लड़कों के बाइक पर स्टंट तो आए दिन वायरल होते रहते हैं लेकिन लड़कियां भी लड़कों से पीछे नहीं हैं. सोशल मीडिया पर एक लड़की का बाइक पर स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. लड़की के इस स्टंट की तुलना सोशल मीडिया यूजर्स धूम फिल्म के स्टंट से कर रहे हैं.