खूबसूरत लड़की ने ठुमकेश्वरी गाने पर ऐसी मटकाई कमरिया, देखने वालों के दिल मचले
Jan 12, 2023, 06:09 AM IST
Thumkeshwari of Bhediya Movie: वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भड़िया का खूबसूरत गाना ठुमकेश्वरी वीडियो रील बनाने वालों को खूब भा रहा है. गोरी छोरी ने जब लहंगा पहन इस पर अपनी छरहरी कमरिया मटकाई तो देखने वालों के जी मचल गया. यह वीडियो Instagram पर खूब वायरल हो रहा है.