Watch Video: सांड के आगे बाहुबली बनना युवक को पड़ा भारी
May 28, 2022, 23:54 PM IST
आपने बाहुबली फिल्म में सांड से लड़ने कर सीन तो देखा ही होगा. फिल्म देखकर एक युवक सांड के आगे बाहुबली बनने पहुंच गया. फिर क्या था, सांड ने युवक को हवाई सेवा करवाई. यह स्टंट युवक के लिए जानलेवा हो सकता था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. देखें वीडियो...