Free राशन लेने के लिए कोटेदार को देना होगा भूसा, जानें कहां का है पूरा मामला?
Jun 09, 2022, 13:26 PM IST
ज्ञानेंद्र प्रताप/उन्नाव: यूपी की योगी सरकार ने सरकारी राशन पाने की केवल एक शर्त है, अगर आप गरीब हैं तो आपको सरकारी राशन मिलेगा. लेकिन उन्नाव में अगर आपको राशन लेना है तो इसके बदले कोटेदार को भूसा देना होगा. अगर आप भूसा नहीं देंगे तो कोटेदार आप को राशन नहीं देगा. आप चाहे जितने भी गरीब हों, आपके पास राशन कार्ड हो, आप को राशन देने के लिए सरकार ने खाद्यान्न भी दिया हो, मगर कोटेदार राशन तभी देगा जब उसको भूसा देंगे. कोटेदार की ऐसी ही तानाशाही का एक वीडियो सामने आया है. कोटेदार कह रहा है उसको निर्देश मिले हैं कि राशन कार्ड धारकों से भूसा लेने के बाद ही राशन दिया जाए. आप भी देखें वीडियो...