नपुंसकता हो या फिर अस्थमा, पिपली का सेवन दे सकता है चौंकाने वाले फायदे
Dec 05, 2022, 10:45 AM IST
Benefits of Pippali : पिपली नाम तो आपने सुना ही होगा और और रसोई में खाना बनाने वाली मां और बहनों ने यह देखी भी जरुर होगी. इसका स्वाद मिर्च की तरह तीखा होता है लेकिन यह सुगंधित होती है और गरम मसालों में भी प्रयोग की जाती है. पिपली का पौधा भी सुगंधित होता है. औषधीय गुणों के चलते पिपली की जड़ और फूलों को कई रोगों के निदान में इस्तेमाल किया जाता है.