Besharam Rang: Shahrukh Khan का गाना रिलीज होते ही उठने लगी Pathan को बैन करने की मांग, जानिए मेकर्स ने कहा कर दी गलती!
Dec 15, 2022, 11:27 AM IST
Besharam Rang: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख की अपकमिंग फिल्म पठान का गाना बेशर्म रंग 12 दिसंबर को रिलीज हुआ. गाने के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जहां उसे जमकर शेयर किया गया वहीं दूसरी तरफ गाने के कुछ सीन को लेकर मूवी को विवादों में घेर लिया गया.