Jaunpur News: यूपी के इस गांव में बेअसर है सांप का जहर, खिलौनों की तरह सांपों से खेलते हैं बच्चे और बड़े
Jaunpur Unique Snake Village: सांप का नाम सुनते ही जहां लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं, चेहरे सफेद पड़ जाते हैं और रीढ़ की हड्डी में भय की सिरहन दौड़ जाती है वही सांप इस गांव के लिए किसी खिलौने जैसे हैं. इस गांव में बड़े और युवा ही नहीं बच्चे भी सांपों के साथ खेलते नजर आते हैं. इन बच्चों के लिए जहरीले सांप खेलने वाले लट्टू की डोरी की तरह हैं. बच्चे सांपों की पूछ पकड़कर उन्हें लेकर घूमते नजर आते हैं. इस गांव के हर घर में सांप रहता है.