VIDEO: दिलजलों के लिए चाय की टपरी, बेवफा चायवाला दे रहा स्पेशल डिस्काउंट
Dec 16, 2020, 17:45 PM IST
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में प्रेमिका की जुदाई में एक प्रेमी ने चाय की दुकान खोली है. खास बात ये है कि चाय की दुकान का नाम प्रेमी ने "बेवफा चायवाला" रखा है. गौर करने वाली बात ये भी है कि दुकान पर अगर कोई प्रेमी जोड़ा चाय पीने के लिए आता है तो उसे 20 रुपये की चाय दी जाती है. वहीं अगर प्यार में धोखा खाए हुआ कोई व्यक्ति चाय पीने पहुंचता है तो उसे चाय 15 रुपये में मिलती है. यहां फौजियों को मुफ्त में चाय मिलती है. देखें वीडियो...