`काला चश्मा` के हुक स्टेप पर थिरकते हुए भाभियों और आंटियों ने मचाया गर्दा, सोशल मीडिया पर मचा तहलका
Aug 30, 2022, 14:54 PM IST
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि काला चश्मा (Kala Chashma) गाने पर कैसे देसी आंटियां और भाभियां गजब के डांस Steps कर रही हैं. आप देख सकते हैं कि एक आंटी आगे आती हैं और घुटनों के बल बैठकर ट्वर्किंग करने लगती है. ये वीडियो सोशल मीडिया की ‘दुनिया’ में तहलका मचा रहा है.