Video: `चुंदड़ी जयपुर ते मंगवाई`.. गाने पर भाभी जी के डांस ने लूटी महफिल, गज भर पानी के स्टेप्स ने किया घायल
Oct 06, 2022, 09:54 AM IST
VIDEO: सोशल मीडिया पर डांस के वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं. हरियाणवी गाने पर डांस खूब पसंद किए जाते हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में महिला हरियाणवी गाना ‘चुनरी जयपुरी से मंगवाई’ में जमकर ठुमके लगा रही है. इस दौरान महिला काली प्रिटंड साड़ी में डांस कर रही है. आप भी देखिए वीडियो. गाने को विश्वजीत चौधरी ने गाया है जबकि इसके बोल मुकेश जाजी ने लिखे हैं.