माधुरी के गाने `धक-धक करने लगा` पर हरी साड़ी पहन भाभी ने बढ़ाई यूजर्स के दिलों की धड़कन, स्टेप्स ने लूटा दिल
Aug 31, 2022, 16:09 PM IST
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला हरी साड़ी में और हाई हील्स में माधुरी दीक्षित के गाने धक-धक करने लगा पर डांस कर रही है. ये वीडियो सोशल मीडिया की ‘दुनिया’ में तहलका मचा रहा है.