Viral Dance: नीलम गिरी का ये भोजपुरी गाना उड़ा रहा गर्दा, बना रील बनाने वालों की पहली पसंद
Bhojpuri Dance Video Viral: भोजपुरी डांसिंग क्वीन नीलम गिरी का नया डांस सॉन्ग 'मर्डर राजाजी' को रिलीज हुए अभी हफ्ता भर ही हुआ लेकिन ये गाना रील बनाने वालों की पहली पसंद बन गया है. खासकर महिलाएं और लड़कियां इस पर खूब डांस रील बना रही हैं. इस वीडियों में देखें कैसे लाल साड़ी में भाभी इस गाने पर छत पर डांस कर पड़ोसियों की रातों की नींद उड़ा दी.