`तने कौन कहे बहू काले की`..इस बात पर मचा बवाल, हरियाणवी गाने पर भाभी के ठुमकों ने किया बेहाल
Nov 10, 2022, 15:18 PM IST
सोशल मीडिया (Social Media) पर डांस के वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं. खासकर लड़कियों के डांस के वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं. लेकिन कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो लोग काफी पसंद करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला हरिय़ाणवी गाने ते'बहू काले की' पर जमकर डांस कर रही है.DJ पर हरियाणवी गानों की ही धूम होती है. ऐसे गानों की लिस्ट में 'बहू काले की' सॉन्ग का नाम टॉप पर आता है. इस गाने को हरियाणवी इंडस्ट्री के पॉप्युलर सिंगर और राइटर अजय हुड्डा ने लिखा है. ये डांस वीडियो यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. आप भी देखिए वीडियो...