भागलपुर के फन्नी देओल ने पेटीकोट वाली लड़की के साथ कमरिया गाने पर किया गजब डांस, वीडियो वायरल
Dec 19, 2022, 22:00 PM IST
Bhagalpur Funny Deol Dance on Kamariya Song: अक्षरा सिंह और रोशन सिंह के कमरिया गाने पर सोशल मीडिया पर आपने अब तक दर्जनों वीडियो रील देखी होंगी लेकिन भागलपुर के फन्नी देओल ने पेटीकोट वाली लड़की के साथ जो डांस किया शायद ही ऐसा कभी आपने देखा होगा. इस वीडियो में देखिए कि भागलपुर का फन्नी देओल ने पब्लिक को लास्ट में कैसे नचा दिया.