Azab Gazab: 94 साल की दादी ने पछाड़ा नौजवानों को, ये नहीं देखा तो नहीं समझ पाएंगे ट्रेंड
Jul 10, 2022, 09:33 AM IST
Azab Gazab: शरीर पर भारतीय एथलीट के जैसा ड्रेस, गले में मेडल और हाथ में भारत का झंड़ा. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर जोरो से वायरल हो रही है. दरअसल 94 साल की ये दादी अम्मा दरअसल फिटनेस और खेल में सभी की दादी निकली. जिस वजह से देश-विदेश में उनके चर्चें हो रहे हैं. अजब गजब के आज के इस अंक में हम आपको बताएंगे कि कौन है ये दादी जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं और कैसे ये देश के नौजवानों को चैलेंज दे रही है...