रामचरितमानस के बाद भगवान राम पर विवादित बयान से भड़का हिन्दू समाज VIDEO
Jan 21, 2023, 18:54 PM IST
कर्नाटक के लेखक प्रो केएस भगवान ने भगवान राम को लेकर विवादित बयान दिया है.मंड्या जिले में प्रो भगवान ने कहा कि राम दोपहर के समय पत्नी सीता के साथ शराब पीते थे. उन्होंने दावा किया कि वाल्मिकी रामायण के उत्तर कांड में ये लिखा है.