Bhai Dooj 2022: भाई दूज 26 को मनाएं या 27 अक्तूबर को, जानें भाई को तिलक का शुभ मुहूर्त और विधि
Oct 25, 2022, 21:35 PM IST
Bhai duj 2022 Tilak Date Shubh Muhurt: इस बार दिवाली के अगले दिन सूर्य ग्रहण होने की वजह से गोवर्धन पूजा और भैया दूज कब होगा.... इस बात को लेकर लोगों में बहुत कनफ्यूजन है. तो आपको बता दें कि कि इस बार गोवर्धन और भैया दूज एक ही दिन यानी 26 अक्तूब को मनाए जा रहे हैं. भैया दूज को लेकर खास बात यह है कि इस बार भैया दूज पर 50 वर्षों बाद ऐसा विशेष संयोग बन रहा है जिससे भाई बहन का प्रेम और बढ़ेगा.