Bhai Dooj Video: जेल में बरसों से बंद भाइयों को देख छलक उठे बहनों के आंसू, भाईदूज का अनोखा वीडियो
Nov 03, 2024, 14:38 PM IST
Lakhimpur Kheri Video/दिलीप मिश्रा: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिला कारागार में आज भाई दूज का पर्व मनाया गया. इस मौके पर जेल में बंद अपने भाइयों को मिठाई खिलाकर आरती उतार कर भाई दूज का त्योहार मनाती नजर आईं. त्योहार के लिए जेल प्रशासन द्वारा अलग से इंतजाम किए गए थे. जिससे भाई दूज मनाने आई बहनों को किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े. अपने भाई के साथ भाई दूज के मौके पर एकत्रित हुईं बहनें जेल प्रशासन के इंतजाम से खुश नजर आईं. देखें वीडियो.